बेटे के आने से जिंदगी आबाद हो गई। खुशियां सारे संसार की मुझे मिल जाती हैं, मेरा पिता की बाहें जब मुझे मिल जाती हैं। पिता के होने से बढ़ती है शान, बेटा हो लायक तो ऊंची होती.
एक ऐसी जगह है जो तुम्हारे लिए परमानेंट है, वो है मेरा दिल, मां के इस दिल से यही दुआ है कि, आज तुम्हारा जन्मदिन है, तुम ढेर सारी खुशियां पाओ, सारे गमों को भूल जाओ, हंसते. ऐसी घटनायें आम हो गईं हैं। देहरादून में ही घटी एक अन्य घटना स्थिति की विकरालता प्रदर्षित करती है। एक पुत्र ने अपनी पत्नी के सहयोग से अपने पिता की इस लिए हत्या कर. यदि आप अपने पिता या जीवनसाथी के नाम में परिवर्तन करना चाहते हैं, तो अपने नियोक्ता से संबंधित आवेदन पत्र मांगें। आवश्यक विवरण भरें और अपने.
इस दुनिया के सबसे प्यारे इंसान है माँ बाप और उन्ही के चरणों मे झुकता है मस्तक हमारा इस दुनिया मे सबसे हसीन वो पल होता है जब हमारी वजह से उनके चेहरों पर मुस्कान की.
पिता के पर्यायवाची शब्द पिता के सभी पर्यायवाची शब्द जनक, जनपिता, बाप, बापू, बाबू, जन्मदाता, पितृ, पापा, अब्बा। आदि हैं। paryayvachi shabd of pita in hindi is janak,. हिंदी में संस्कृत के मूल शब्दों को तत्सम कहते हैं; पिता की ख़ुशी उस समय दोगुनी हो जाती है, जब उसकी पहचान बेटे के काम में होने लगे.
उन्होंने कुछ पलों के लिए उस भयाभय नज़ारे को फिर से दर्शकों के सामने रखने का प्रयास किया है, जिसकी न कभी किसी ने कल्पना की थी और न ही कोई करना चाहेगा.
पिता या जीवनसाथी का नाम बदलना: पिता नारियल की तरह होते है, भले ही ऊपर से वो कड़क दिखाई दे पर अन्दर से हमारे लिए उनमें. पिता रोटी है, कपड़ा है, मकान है। पिता छोटे से परिंदे का बड़ा आसमान है। पिता अप्रदर्शित अनंत प्यार है। पिता है तो बच्चों को इन्तजार है।